नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ दुष्कर्म हाेने की बात करने वाली एक महिला सोमा चक्रवर्ती को नोटिस जारी कर छह मई को उसके समक्ष पेश होने को कहा है।
महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत् संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को सोमा चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया और उन्हें आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। आयोग ने नोटिस में कहा कि उनका यह कथन अनैतिक एवं अपमानजनक है।
देखें वीडियो
नोटिस के अनुसार सोमा चक्रवर्ती को छह मई सोमवार को व्यक्तिगत रुप से आयोग के समक्ष पेश होना होगा और अपने कथन का स्पष्टीकरण देना होगा।
आयोग ने यह नोटिस एक वीडियो के आधार पर जारी किया है जिसमें एक महिला कुछ लडकियों को उनके कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए यह बात कहते दिखाई दे रही है।