Breaking News
Home / breaking / महात्मा गांधी के पड़पोते का कोरोना से निधन, 66 वर्ष थी आयु

महात्मा गांधी के पड़पोते का कोरोना से निधन, 66 वर्ष थी आयु

जोहानिसबर्ग। महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे और 3 दिन पहले ही उनका जन्मदिन था। दक्षिण अफ्रीका मूल के सतीश यही रहते थे।
खबरों के मुताबिक धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वे 1 माह से अस्पताल में थे और वहीं वे संक्रमण की चपेट में आ गए।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि निमोनिया से 1 माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वे कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार में 2 बहनें उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …