जम्मू कश्मीर की 13वीं मुख्यमंत्री बनीं
निर्मल सिंह दोबारा बनेंगे उप मुख्यमंत्री
जम्मू। पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। महबूबा राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बनी हैं। महबूबा मुफती से साथ-साथ मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के डॉ. निर्मल सिंह को गवर्नर एनएन वोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, माना जा रहा है कि निर्मल सिंह दोबारा राज्य के उप मुख्यमंत्री बनेंगे।
महबूबा मंत्रीमंडल में शामिल किए गए बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली तो पीडीपी के सैयद बशारत अहमद बुखारी ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली।
वहीं पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के पास राज्य के 87 में से 56 विधायकों का समर्थन है। पीडीपी की राज्य में 27 और बीजेपी की 25 सीटें हैं। सरकार को सज्जाद गनी लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 2 और 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है।