मेरठ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बेहद खराब है। इसकी एक और बानगी सामने आई। कोतवाली के ठठेरवाडा में ठेले पर सब्जी बेचने वाले ने एक युवक को चाकू मार दिया। सब्जी के उधारी रूपयों में चार रूपयों का अंतर होने के कारण यह विवाद हुआ। आरोपी युवक विशेष सम्प्रदाय का होने के कारण क्षेत्र के व्यापारियों व भाजपाईयों में रोष फैल गया। घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी लक्ष्मी सिंह खुद घायल युवक देखने के लिए केएमसी अस्पताल पहुंची और युवक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर व्यापारी शांत हुए। वहीं पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार मिला।
कोतवाली थानाक्षेत्र ऊंचा सद्दीक नगर निवासी दानिश सब्जी बेचने का काम करता है। एक सप्ताह पूर्व दानिश से थानाक्षेत्र के ठठेरवाड स्थित करम अली निवासी अनिल पुत्र स्व. तेज सिंह ने सब्जी खरीदी थी। जिनमें से 4 रुपये बकाया रह गए थे। दानिश केलों का ठेला लेकर करम अली आया और अनिल से बकाया 4 रुपये मांगे। अनिल ने रुपये देने से इंकार कर दिया और कहा कि उसकी सब्जी खराब निकल गई थी, जिन्हें उसने फेंक दिया थे। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दानिश ने ठेले से चाकू उठाकर अनिल के पेट में घोंप दिया। चाकू लगते ही अनिल लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। घटना को अंजाम देकर दानिश ठेला छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को गंभीर हालत में केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना का पता चलने पर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना, उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पुलिस से कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। वहीं घटना से करम अली मोहल्ले में तनाव बन गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद डीआईजी लक्ष्मी सिंह खुद अस्पताल में युवक को देखने के लिए पहुंची और उसका हाल जाना। डीआईजी ने घायल युवक के परिजनों व भाजपाईयों को निष्पक्ष कार्रवाई करने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद भाजपाईयों शांत हुए।