बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में शनिवार को कुछ अराजकतत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने पुरानी और नई मस्जिद में भड़काऊ पर्चियां फेंकी हैं। इससे एक समुदाय में इस बात लेकर काफी रोष व्याप्त है। फिलहाल क्षेत्राधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेकर इलाके में फोर्स तैनात कर दी है।
इससे पहले अराजकतत्वों ने बरेली के शीशगढ़ इलाके में अल्पसंख्यकों को गांव छोड़ने की धमकी भरे पर्चे घरों के दरवाजों पर चस्पा किया था। जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया था लेकिन दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्गों ने एकता दिखाते हुए बिगड़े माहौल को काबू में कर लिया।
इस पर समाज कंटकों ने दुबारा कोशिश की। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना की नई मस्जिद और पुरानी मस्जिद में देररात शरारती तत्वों ने पर्चे फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पर्चों में एक समुदाय विशेष को धमकाने की बातें लिखी गई है।
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कर खुराफातियों की तलाश शुरू कर दी है, सुरक्षा कारणों सें धर्मस्थलों पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है।