मशीन से काटकर सड़क पर फेंके लाखों के नोट
December 3, 2016
देश दुनिया
|
मेरठ। नोटबंदी के बाद काले धन के जमाखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को परतापुर में करीब सौ मीटर तक सड़क पर हजार व पांच सौ के पुराने नोटों की करेंसी को मशीन से काटकर फेंक दिया गया।
नोटों की कतरनों को सड़क पर बिखरा देख लोगों का हुजुम लग गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः किसी ने अपने कालेधन को इस तरह ठिकाने लगाया है या फेंके गये नोट नकली करेंसी भी हो सकती है।
परतापुर में शनिवार सुबह लगभग सौ मीटर तक सड़क पर पुराने नोटों की कतरने बिखरी देख लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सड़क पर बिखरी कतरने वर्तमान समय में बंद हो चुके हजार व पांच सौ के नोटों की थीं, जिन्हें पेपर कटिंग मशीन से छोटे-छोटे टुकड़ों में कतर दिया गया था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः किसी ने अपने कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए नोटों को मशीन से कटवाकर सड़क फेंक दिया।
वहीं इस करेंसी के नकली होने के भी कयास लगाये जा रहे हैं। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है।
|