रोहतक। मशहूर रागिनी गायिका ममता शर्मा मर्डर केस में पुलिस ने उनके सहयोगी कलाकार मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। ममता शर्मा का शव 18 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैतृक गांव बनियानी के खेतों में पड़ा मिला था।
गायिका ममता शर्मा आखिरी बार मोहित के साथ ही एक भजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकली थीं। उसके बाद शव उनका बनियानी गांव के खेत में पड़ा मिला था।
जबकि मोहित ने परिवार वालों को बताया था कि लाहली में कार सवार दो युवक मिले थे और ममता कुछ घंटे में वापस आने की बात कहकर उन युवकों के साथ चली गई थीं। चार दिन बाद ममता शर्मा की लाश CM मनोहर लाल खट्टर के गांव बनियानी में मिली थी।
इस बीच पुलिस का कहना है कि जिस हालत में ममता का शव मिला, उससे लग रहा है कि उनकी हत्या एक दिन पहले यानि 17 जनवरी को की गई थी। ममता शर्मा 14 जनवरी से ही लापता थीं। ऐसे में सवाल उठता है कि 3 दिन तक उन्हें कहां रखा गया। ममता शर्मा के परिवार वालों ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि 15 जनवरी की सुबह से अगले 58 घंटों तक ममता शर्मा का मोबाइल ऑन था, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस करने में नाकामयाब रही।