मलबे से 14 घंटे बाद मौत को मात देकर निकली नन्हीं परी
February 2, 2017
breaking, देश दुनिया
|
कानपुर। गुरुवार को सपा नेता की बहुमंजिला इमारत के मलबे से रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने एक बच्ची को जीवित बाहर निकाला। बच्ची के बाहर आते ही उसे अस्पताल ले जाया गया।
बुधवार दोपहर कानपुर के जाजमऊ में सपा नेता महताब आलम की बहुमंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 लोग घायल है।
गुरूवार को मलबा हटाने में जुटी एनडीआरएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने लाखों टन मलबे में दबी एक 3 साल की बच्ची को जिंदा बचा लिया।
बच्ची को केवल मामूली चोटें आई है। राहत कार्य में जुटे लोग बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसकी जांच की ओर पूरी तरह से स्वास्थ्य होने का दावा किया।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले सीताराम की बच्ची सुशीला इस हादसे के दौरान इमारत में ही खेल रही थी।
जिसे सुबह करीब 4 बजे एनडीआरएफ की टीम जब राहत और बचाव का काम कर रही थी उन्हें मलबे से एक आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्होंने लाइफ सेंसर लगाकर चेक किया तो पता चला की कोई अंदर फंसा हुआ है। फिर एनडीआरएफ की टीम जल्दी मलबे से बच्ची बाहर निकाला।
|