मनाली। उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी के कारण पर्यटन छुट्टियां बिताने हिल स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। पर्यटन सीजन के रफ्तार पकड़ते ही मनाली में ट्रैफिक जाम सैलानियों के पसीने छुड़ा रहा है। मंगलवार को जहां लोकल साइट सीन के लिए होटलों से बाहर निकले सैलानियों की गाडिय़ां जगह-जगह ट्रैफिक जाम में मनाली में फंस गईं।
एन.एच.-21 पर पतलीकूहल के समीप तो 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगने से सैलानियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कटराईं से लेकर डोहरनाला तक लगे ट्रैफिक जाम ने पुलिस जवानों की खूब कसरत करवाई।
डोभी का तंग पुल इस ट्रैफिक जाम की वजह बना। दोनों तरफ से गाडिय़ों की संख्या अधिक होने से यह जाम बढ़ता ही चला गया और पांच किलोमीटर तक पहुंच गया। हर किसी को जल्दी होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों ने 3-3 लाइनें बना डालीं। मनाली शहर में भी हालात मंगलवार को काफी खराब रहे और हर जगह ट्रैफिक जाम लगने से सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।