हिसार। मध्यप्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन का असर देशभर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी पड़ा है। बीच रास्ते हजारों ट्रक फंसे हैं। ट्रक चालकों व खलासी के पास रुपए-पैसे खत्म हो चुके हैं। उनके लिए खाने तक की समस्या हो गई है। साथ ही ट्रकों में लदा माल खराब होने से अरबों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है।
ट्रक एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष सत प्रकाश राजलीवाला ने बताया कि अकेले हरियाणा के ही लगभग 500 ट्रक मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में फंस गए हैं। यह गनीमत है कि अभी उनमें किसी तरह की क्षति की रिपोर्ट नहीं है परंतु नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हरियाणा से स्टील पाइप्स, प्लास्टिक दाना व लोहे की प्लेट, विज्ञान का सामान आदि भेजे जाते हैं और वहां से आम, टमाटर, गेहूं, बिनौला व सोयाबीन आदि लाए जाते हैं। ठोस वस्तु तो खराब नहीं होती लेकिन खाद्य सामग्री खराब हो चुकी है।
हरियाणा से दक्षिण भारत में हैदराबाद और नागपुर जाने वाले ट्रक आंदोलन प्रभावित क्षेत्रों से ही गुजरते हैं।