Breaking News
Home / breaking / मणिमहेश यात्रा : श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत; 10 घायल

मणिमहेश यात्रा : श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत; 10 घायल

Demo pic
चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे।
 इस हादसे में दीक्षा(39) पत्नी राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट, नेहा(21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट व लाडी (संतरूप) निवासी पटेल चौक पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी गिरने की आवाज सुन भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव अभियान आरंभ कर दिया।
10 में से चार घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि छह घायलों का उपचार भरमौर अस्पताल में चल रहा है।  हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है।

Check Also

तेजा दशमी पर पिता ने बेटे को तराजू में नोटों की गड्डियों से तोला

उज्जैन।अपनी मन्नत पूरी होने पर तेजा दशमी पर बड़नगर के एक मंदिर में एक पिता …