नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह दो बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहल उठे।
हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों में घबराहट रही। दोनों झटकों का प्रमुख केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा।
बताया जाता है कि पहला झटका सुबह लगभग 4 बजे लगा। जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। भूकम्प के तेज झटके ने कइयों की नींद उड़ा दी और वे घबराकर घर से बाहर की ओर भागे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 रही।
इसके लगभग 4 घंटे बाद दूसरी बार सुबह 8.13 बजे भूकम्प का झटका महसूस किया गया। इसका असर पहले के मुकाबले काफी कम था। इसे पहले झटके का आफ्टर शॉक इफेक्ट माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें
मेपिंग एप तैयार, सूखे, बाढ़ एवं सड़क दुर्घटनाओं से निपटने में मिलेगी मदद
goo.gl/I7iucl