Breaking News
Home / breaking / भूकम्प के दो झटकों ने दिल्ली को दहलाया

भूकम्प के दो झटकों ने दिल्ली को दहलाया

earthquake5
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह दो बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहल उठे।

 

हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों में घबराहट रही। दोनों झटकों का प्रमुख केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा।

add kamal
बताया जाता है कि पहला झटका सुबह लगभग 4 बजे लगा। जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। भूकम्प के तेज झटके ने कइयों की नींद उड़ा दी और वे घबराकर घर से बाहर की ओर भागे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 रही।

keva bio energy card-1

इसके लगभग 4 घंटे बाद दूसरी बार सुबह 8.13 बजे भूकम्प का झटका महसूस किया गया। इसका असर पहले के मुकाबले काफी कम था। इसे पहले झटके का आफ्टर शॉक इफेक्ट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

मेपिंग एप तैयार, सूखे, बाढ़ एवं सड़क दुर्घटनाओं से निपटने में मिलेगी मदद
goo.gl/I7iucl

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …