नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। कई लोग जान बचाने के लिए चौथी मंजिल की खिड़की के शीशे तोड़ वहां से कूद गए।
आग सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर लगी। उस समय सभी गहरी नींद के आगोश में सोए हुए थे। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी। दमकल अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने बताया कि 35 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है।
आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने करोलबाग आग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।