नई दिल्ली। पूर्व भारतीय नौ सैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत में मौत की सजा सुनाए जाने के विरोध में भारत सरकार खुलकर सामने आ गई है। मंगलवार को संसद में मोदी सरकार ने जाधव को हर हाल में बचाने की घोषणा की है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि भारतीय नागरिक जाधव निर्दोष हैं और पाकिस्तान सैन्य अदालत का उन्हें जासूस बताकर फांसी देने का फैसला गलत है। इसलिए अपने नागरिक को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी।
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले पूरे सदन ने जाधव को फांसी देने के पाकिस्तानी सैनिक अदालत के फैसले की एक स्वर में कड़ी निंदा की।
इस पर सिंह ने कहा वह सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।
उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी जरूरी होगा, सरकार हर कदम उठाएगी और सुनिश्चित करेगी कि जाधव के साथ न्याय हो।
उधर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी सदन से कहा कि सरकार जाधव को बचाने के लिए हरसम्भव तरीके अपनाएगी। मालूम हो कि भारत सरकार ने साफ़ कहा है कि अगर जाधव को मौत की सजा दी गई तो इसे षड्यंत्र के तहत हत्या माना जाएगा।
क्या है मामला, पढ़ने के लिए पिछली खबर पढ़ें
पूर्व भारतीय नौ सैनिक जाधव को पाक ने सुनाई मौत की सजा
http://www.newsnazar.com/international-news/पूर्व-भारतीय-नौसैनिक-जाध