Breaking News
Home / breaking / भारत-चीन सीमा पर तनाव के मद्देनजर किन्नौर और लाहुल स्पीति जिले की सीमाएं सील

भारत-चीन सीमा पर तनाव के मद्देनजर किन्नौर और लाहुल स्पीति जिले की सीमाएं सील

शिमला। भारत-चीन सीमा पर तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि इन क्षेत्रों में सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के जवानों के हवाले है। इसके बावजूद हिमाचल पुलिस ने भी चैाकसी बढ़ा दी है।

साथ ही पुलिस मुख्यालय शिमला की तरफ से राज्य की सभी खुफिया एजेंसियों को भी इस संबंध में सतर्क कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज यहां कहा कि चीन से लगती किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला की सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि भारत-चीन के बीच जारी सीमा पर तनाव के बीच गलवन घाटी में बातचीत के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है। इसमें भारतीय सेना का एक अफसर सहित 20 जवान शहीद हो गए।

इस बीच, चीन ने भारत पर सीमा पार करने और उसके सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। चीन के सैन्य जमावड़े को लेकर विवाद सुलझाने के मद्देनजर दोनों देशों के बीच वार्ता भी विफल हो गई है।

ज्ञातव्य है कि भारत और चीन के बीच पिछले महीने के शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा है। इस दौरान चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई एलएसी को पार कर लिया था। चीनी सैनिकों ने पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आकर अपने तंबू गाढ़ लिए थे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …