Breaking News
Home / breaking / भारत के हाथ नहीं आया जाकिर नाईक, मलेशिया में बसने की तैयारी

भारत के हाथ नहीं आया जाकिर नाईक, मलेशिया में बसने की तैयारी

 

 

zakir nike
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ इस्लामिक आतंक फैलाने का आरोपी जाकिर नाईक अब तक भारत के हाथ नहीं लग सका है। उधर जानकारी मिली है कि जाकिर नाईक ने मलेशिया में पनाह लेने की तैयारी की है। इसके लिए उसने मलेशिया सरकार से नागरिकता मांगी है।

 

add kamal
विवादित इस्लामिक प्रचारक ज़ाकिर नाईक के खिलाफ एनआईए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराकर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इससे बचने के लिए नाईक मलेशिया में पनाह लेने की कोशिश कर रहा है।

उसने मलेशिया में नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया है। आवेदन में उसने भारत में उसके खिलाफ चल रहे मामलों का ज़िक्र नहीं किया है।

keva bio energy card-1
मालूम हो कि मोदी सरकार बनते ही ईडी ने जाकिर नाईक की संस्था की जांच कराई और अनियमितता पाए जाने पर उस पर विदेशी चंदा लेने पर रोक लगा दी।
इसी बीच इस्लामिक आतंकवाद में उसकी संस्था की भूमिका सामने आने पर एनआईए ने नाईक के खिलाफ आतंकवाद विरोधी धारा के तहत चार्जशीट दायर करने की तैयारी की।

एनआईए की अर्जी पर नाईक के खिलाफ गैर जमानती वारंट पहले ही जारी हो चुका है क्योंकि, बार-बार सम्मन जारी होने के बाद वह पूछ्ताछ के लिए हाज़िर नहीं हुआ है।

रेड कॉर्नर नोटिस इसी सप्ताह

एनआईए को जानकारी मिली है कि नाईक ने मलेशिया की नागरिकता लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उसके इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए इसी सप्ताह इंटरपोल पुलिस से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा लिया जाएगा।

नामदेव न्यूज डॉट कॉम पर यह भी पढ़ें

ईडी ने जब्त की जाकिर नाईक की 18 करोड़ की संपत्ति
http://www.newsnazar.com/international-news/ईडी-ने-जब्त-की-जाकिर-नाईक-क

विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की सभी वेबसाइट्स ब्लॉक
http://www.newsnazar.com/international-news/विवादित-इस्लामी-उपदेशक-ज

बाप की मौत के बावजूद गिरफ्तारी के डर से जाकिर नाईक नहीं आया भारत
http://www.newsnazar.com/international-news/बाप-की-मौत-के-बावजूद-गिरफ्

जाकिर नाइक अब किसी भी संगठन से सीधे नहीं ले सकेगा धन
http://www.newsnazar.com/international-news/जाकिर-नाइक-अब-किसी-भी-संगठ

आखिर हुई जाकिर नाइक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, खुद को बताया शांति दूत

http://www.newsnazar.com/international-news/आखिर-हुई-जाकिर-नाइक-की-प्र

विवादित धर्मगुरु नाईक को तीन साल में मिले 60 करोड़
http://www.newsnazar.com/international-news/विवादित-धर्मगुरु-नाईक-को

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …