News NAZAR Hindi News

भारतीय वायु सेना की दहशत से इमरान खान ने फिर की भारत से बातचीत की पेशकश 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायु सेना की कार्रवाई से दहशत में आये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को एक बार फिर भारत से बातचीत की पेशकश करते हुए कहा कि जंग से मसला हल नहीं हो सकता, बातचीत से ही समाधान निकल सकता है।

खान ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा, “मेरा भारत सरकार से सवाल है कि उनके और हमारे पास जो हथियार हैं, क्या हम उनका गलत आकलन करने की स्थिति में हैं। अगर तनाव इससे अधिक बढ़ा तो कहां जायेगा। यह माेदी या मेरे नियंत्रण में नहीं रहेगा। मैं एक बार फिर आपको बातचीत के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं एक बार फिर कहता हूं कि विवेक कायम होना चाहिए। हमें बातचीत के जरिये अपनी समस्याएं सुलझानी चाहिए।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत को पेशकश की है कि पाकिस्तान पुलवामा हमले के बाद किसी भी किस्म की जांच में सहयोग के लिए तैयार है। वह पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों का दुख समझते हैं। पाकिस्तान ने भी आतंकवादी घटनाओं में अपने लोग खोये हैं ,लिहाजा वह भारत के साथ सहयोग के लिए तैयार है। आतंकवाद पाकिस्तान के हित में नहीं है।

खान ने कहा,“हमने पहले ही कहा था कि अगर भारत ने कार्रवाई की तो पाकिस्तान को भी जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हमने कल सुबह कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि हम तब तक नुकसान का आकलन नहीं कर सके थे। एेसे में कार्रवाई करना गैरजिम्मेदाराना होता लिहाजा हमने इंतजार किया।”

उन्होंने कहा, “हमारी शुरू से ही यह योजना थी कि भारत में कोई हताहत नहीं हो। हमारा मकसद केवल भारत को यह दिखाना था कि अगर वे दूसरे देश की सीमा में घुस सकते हैं तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। समस्या यह है कि यहां से हम कहां जाएंगे। ऐसे में भारत का विवेक से काम लेना काफी महत्वपूर्ण है।”

इससे पहले पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संवाददाताओं को संबोधित किया था और कहा था कि पाकिस्तान शांति चाहता है और भारत को यह समझने की जरूरत है कि युद्ध होना नीति की विफलता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और वायु सेना के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। सवाल यह था कि कैसे प्रतिक्रिया दी जाये, ‘जैसे भारत ने किया या एक जिम्मेदार देश की तरह’। उन्हाेंने दावा किया कि पीएएफ ने पाकिस्तान की वायु सीमा में घुसे दो भारतीय विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार किया है।