News NAZAR Hindi News

भारतीय महिला के कपड़े उतरवाने पर सुषमा ने मांगी रिपोर्ट


नई दिल्ली। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला की जामा-तलाशी के नाम पर कपड़े उतरवाने का मामला सुर्खियों में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबंधित भारतीय वाणिज्य दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।


मूलतः बेंगलूरु हाल आइसलैंड निवासी महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को बंगलुरु से आईलैंड जाने के दौरान उसकी जामा-तलाशी ली गई।

महिला लिखा है कि हम अपनी चार साल की बेटी के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट होते हुए आइसलैंड जा रहे थे। तभी मुझे अचानक इस जांच के लिए बुलाया गया। मुझे एक कमरे में ले जाया गया, जहां मुझसे अपने कपड़े ऊपर उठाने या उतारने को कहा गया ताकि यह जांच की जा सके कि मैंने कपड़ों के भीतर कुछ छुपाया तो नहीं है।

उसने आरोप लगाया है कि मैं हमेशा ही इन औचक जांच के लिए चुनी जाती हूं। जामा-तलाशी, सामान की जांच, कमरे में ले जाकर जामा-तलाशी। हां-हां यह औचक होता है, इसका हमारे मेरे अश्वेत होने से कोई लेना देना नहीं है।
इस पोस्ट के बाद मामला मीडिया में उछलने पर सुषमा ने सम्बन्धित दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।