Breaking News
Home / breaking / भाजपा सांसद पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल, टिकट भी मिला

भाजपा सांसद पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल, टिकट भी मिला

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक कुमार दोहरे ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के तुरंत बाद कांग्रेस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के इटावा (सुरक्षित) लोकसभा सीट क्षेत्र से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोहरे को सुबह कांग्रेस में शामिल किया। गांधी ने पार्टी के चिह्न वाला अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा अन्य कई नेता मौजूद थे।

दोहरे पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर इटावा सीट से लोकसभा पहुंचे थे। दोहरे 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा ने इस बार दोहरे का टिकट काटकर इटावा से रमाशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया था।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …