News NAZAR Hindi News

भाजपा के प्रचार के लिए आरबीआई दे रही अंतरिम लाभांश : प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) केन्द्र सरकार को 28000 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश देगा। आरबीआई के इस निर्णय को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह लाभांश आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के प्रचार के लिए दिया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, “अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए लाभांश, बढ़ती बेराजगारी के लिए लाभांश, किसान संकट के लिए लाभांश, नोटबंदी के असर के लिए लाभांश और अंतिम लेकिन कम नहीं, भाजपा के प्रचार के लिए लाभांश।”उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने सोमवार को सरकार को 28000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने का निर्णय लिया है।