नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में सिर्फ ‘मोदी बचाओ, विज्ञापन चलाओ’ के फार्मूले पर काम हो रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का ज्यादातर पैसा विज्ञापन पर खर्च होने संबन्धी खबर को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी बचाओ, विज्ञापन चलाओ।
राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ एक खबर भी शेयर की है, जिसमें दावा किया गया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के लिए साल 2014-15 से 2018-19 तक आवंटित हुए कुल फंड का 56 फीसदी से ज्यादा हिस्सा ‘मीडिया संबंधी गतिविधियों’ पर खर्च किया गया है।