Breaking News
Home / breaking / भगवान शिव के रूप में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर वायरल

भगवान शिव के रूप में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर वायरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर बडा विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर इमरान खान भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। आरोप है कि यह तस्वीर सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो तस्वीर चर्चा में आने के बाद बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भी यह मामला उठा। सदन की कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रमेश लाल ने नवाज शरीफ के पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कृत्य करने के लिए दोषी करार दिया। उन्होंने सत्ताधारी दल पर अल्पसंख्यक हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो। संसद अध्यक्ष ने यह विवाद सामने आने के बाद केस की जांच एफआईए के साइबर सेल को सौंप दी है। गृह मंत्री से मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द संसद में पेश करने के आदेश दिए हैं।

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …