Breaking News
Home / breaking / भगदड़ मचने से नदी में नौका पलटी, 30 के डूबने की आशंका

भगदड़ मचने से नदी में नौका पलटी, 30 के डूबने की आशंका

बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को गंडक नदी में नौका पलट जाने से 30 लोगों के डूबने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बगहा नगर के दीनदयाल नगर मुहल्ला के करीब 35 लोग एक नौका पर सवार होकर दीनदयाल नगर गंडक घाट से उस पार खेती-बाड़ी करने और मवेशियों का चारा लाने जा रहे थे। बारिश और गंडक नदी में तेज बहाव के कारण संतुलन बिगड़ जाने से नाव पर सवार लोगों में भगदड़ मच गई और नाव बीच गंडक नदी में पलट गई।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम की मदद से पांच लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शेष अन्य की तलाश जारी है। मौके पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …