Breaking News
Home / breaking / बड़ी खबर : विक्स और डी कोल्ड पर से हाइकोर्ट ने बैन हटाया

बड़ी खबर : विक्स और डी कोल्ड पर से हाइकोर्ट ने बैन हटाया

add kamal

344 दवाओं को राहत

court

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिक्स डोज कांबिनेशन की दवाओं विक्स और डीकोल्ड पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन को निरस्त कर दिया है ।

images-3

जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ ने कई फार्मा कंपनियों द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया । हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा फिक्स डोज की 344 दवाओं पर लगाए गए बैन को निरस्त कर दिया है । केंद्र सरकार ने मार्च में फिक्स डोज की दवाओं को ये कहते हुए बैन कर दिया था कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है ।

फार्मा कंपनियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार के बैन लगाने के फैसले पर स्टे लगा दिया था । कोर्ट ने फाइजर कंपनी की कोरेक्स नामक सिरप पर लगे बैन पर स्टे लगा दिया था ।

सरकार की दलील थी कि फिक्स डोज की दवाइयां नुकसानदेह होती हैं और दुनिया के कई देशों में इन पर बैन है । अब हाईकोर्ट के इस फैसले से विक्स एक्शन 500, कोरेक्स सिरप, सेरिडॉन टैब्लेट जैसी फिक्स डोज की दवाओं से बैन हट जाएगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …