Breaking News
Home / breaking / बड़ी खबर : पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया

बड़ी खबर : पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया

इस्लामाबाद। पुलवामा हमले के बाद भारत के निशाने पर आए पाकिस्तान को अब अपना बुरा होने का अंदेशा हो गया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आज पाकिस्तान ने भारत मे अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैज़ल ने ट्वीट किया कि हमने सलाह मशविरे के लिए अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को बुला लिया है।

मालूम हो कि हमले के अगले ही दिन भारत ने नई दिल्लीे स्थित पाकिस्तानी दूतावास से उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब कर हमले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। अब पाकिस्तान ने महमूद को सुरक्षित अपने देश बुला लिया है।

दरअसल इस कायराना हमले के बाद पूरा भारत देश आक्रोशित है और एकजुट होकर पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई का मोदी सरकार पर दबाव बना रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है। आज सुबह ही सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, साथ ही मेजर सहित चार भारतीय जवान शहीद होने के बाद पाकिस्तान भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई को लेकर आशंकित हो उठा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …