Breaking News
Home / देश दुनिया / ब्लैकमनी को व्हाइट करने वाले दो बैंक मैनेजर अरेस्ट

ब्लैकमनी को व्हाइट करने वाले दो बैंक मैनेजर अरेस्ट

add kamal

 

लखनऊ। ईडी के अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की ब्लैकमनी को नये नोटों में बदलने वाले एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है।

black-money

एक्सिस बैंक से जुड़े दो मैनेजरों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्री एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। तभी से दोनों मैनेजरों से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। ईडी ने आरटीजीएस के माध्यम से मैनेजरों द्वारा एक ज्वैलर्स के एकाउण्ट में 40 करोड़ रुपए डाले जाने के बाद यह कार्रवाई की।

ईडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों की कई टीमें लगातार काला धन को सफेद करने वाले बैंक मैनेजरों की जांच कर रही है। इस दौरान एक ट्रांजेक्शन में आरटीजीएस के माध्यम से 40 करोड़ रुपए एक खाते में पहुंचने की जानकारी मिली। इसके बाद जांच के दायरे में आये एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया। बैंक मैनेजरों द्वारा पूरी रकम को बदलने के बदले सोने की गिन्नी लेने की बात सामने आयी थी, जब मैनेजरों से पूछताछ की गयी तो एक गिन्नी बरामद हो गयी। अब दोनों मैनजरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …