News NAZAR Hindi News

बैंक में जमा कराए 81 हजार, खाते में पहुंचे 8.10 करोड़, जानिए इसके बाद क्या हुआ


गुमला। बैंक में 81 हजार जमा कराने गए एक युवक के खाते में आठ करोड 10 लाख रुपए जमा हो गए। इस बात की जानकारी उसे तब हुई जब आयकर विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए उसे नोटिस भेजा।

घटना मंगलवार की है। झारखंड क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कुम्हारी में ओकबा ग्राम निवासी रामदयाल साहु ने अपने बैंक खाते में 81 हजार रुपए जमा किए थे।

लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण उसके खाते में आठ करोड़ 10 लाख रुपए जमा हो गए। इस पर आयकर विभाग ने संज्ञान लेने हुए रामदयाल साहु को नोटिस भेज दिया।

नोटिस मिलने पर रामदयाल आनन-फानन में बैंक पहुंचा व शाखा प्रबंधक को इससे अवगत कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 11 नवंबर को रामदयाल साहु ने बैंक में 81 हजार रुपए जमा किया गया था। लेकिन बैंक में अत्यधिक भीड़ होने कारण काम के दबाव में यह गलती हुई है।