‘आरबीआई का सभी बैंकों को निर्देश!’ शीर्षक के साथ खबर में लिखा है- पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार। इसके बाद गीता का सार भी दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि ‘तुम क्या लेके आये थे और क्या लेके जाओगे। क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खत्म हो गया। जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं से दिया। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था परसों किसी और का हो जाएगा।’
केंद्र सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल हो रही खबर को खारिज किया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। RBI ने बैंकों को पासबुक के आखिरी पन्ने पर गीता का सार प्रिंट करवाने का निर्देश नहीं दिया है।