पटना/रांची. बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) के डोरंडा कोषागार मामले (Doranda Treasury Case) में सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) को पांच साल की सजा सुनाई है. सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस.के शशि की अदालत ने लालू यादव समेत अन्य अभियुक्तों के सजा के बिंदू पर सुनवाई करते हुए लालू यादव समेत कुल 38 लोगों को सजा सुनाई. कोर्ट ने सजा के तौर पर लालू यादव पर 60 लाख रुपये का अर्थ दंड (जुर्माना) भी लगाया है.
सज़ा सुनाए जाने के बाद लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रियास्वरूप चंद पंक्तियां ट्वीट की गईं. लालू यादव ने लिखा कि…
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें
लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा…
मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है।
मुझे हरा नहीं सकते इसलिए साज़िशों से फँसाते है।
ना डरा हूँ,ना झुका हूँ। सदा लड़ा हूँ और लड़ता ही रहूँगा।
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा
यह भी देखें
सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू यादव को 15 फरवरी को दोषी करार दिया था. सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव के वकील ने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत (हाईकोर्ट) में अपील करेंगे.