News NAZAR Hindi News

बूढ़े हमलावर ने बिछा दी 50 लाशें, कांप उठा अमेरिका का लास वेगास


लास वेगास। अमरीका के लास वेगास में म्यूजिक फेस्टिवल में लाशें बिछ गईं। एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही इस हमले में 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमलावर को पुलिस की स्वैट टीम ने मार गिराया है। अमरीकी पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर की है।


आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमला बीती रात एक होटल की 32वी मंजिल पर हुआ।

पुलिस के मुताबिक, स्टीफन पैडॉक स्थानीय निवासी है। लास वेगास मेट्रो पुलिस के शेरिफ जोसफ लोमबार्डो ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से इलाके से दूर रहने और अफवाहों से बचने को कहा है। पुलिस ने कहा है कि एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर और हमलों की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन पर लोग ध्यान न दें। हमलावर अकेला था और मारा गया है।