बुरा न मानो यह ‘कानिर्वल’ है, खूब उड़ा ट्रम्प का मजाक
Namdev News
कोलोन (जर्मनी)। हर साल की तरह इस साल भी जर्मनी के कोलोन शहर में ‘कानिर्वल’ की धूम रही जिसमें विश्व की दक्षिण पंथी राजनीति निशाने पर थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। गत साल 11 नवम्बर से शुरू हुए इस परेड का समापन 27 फरवरी को हुआ।
इस परेड में खुले दिल से राजनेताओं का मजाक उड़ाया जाता है और वैश्विक राजनीति पर व्यंग्य कसती झांकियां देखने लायक होती हैं।
इस बार आयोजन के केंद्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रहे। परेड में उनके हर फैसले की खिल्ली उड़ाई गई।
ट्रंप को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के साथ दिखाया गया। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद प्रेस और व्यक्तिगत आजादी को लेकर सवाल उठे हैं। इस साल जर्मनी में आम चुनाव होने वाले हैं ।
जर्मन चांसलर मार्केल के खिलाफ देश के भीतर सत्ता विरोधी लहर भी चल रही है। चुनाव को ध्यान में रखकर कार्निवल परेड में मार्केल को उल्टे पड़े कीड़े के रूप में दिखाया गया, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मार्टिन शुल्स को तितली की तरह मचलते हुए दिखाया गया। परेड में ब्रेक्जिट को लेकर भी खूब चर्चा हुई।