नई दिल्ली। गीता कॉलोनी के आराम पार्क इलाके में एक शादीशुदा महिला का पुलिस कांस्टेबल से अफेयर चल रहा था। यह बात उसके पति पता लगी तो वह सन्न रह गया। उसने पत्नी को समझाया लवकिन वह नहीं मानी। यहां तक कि वह घर में भी व्हाट्स एप पर उस कांस्टेबल से चैटिंग करती रहती थी।
आखिरकार पूरी तरह निराश होकर पति ने अपने मासूम बच्चों के सामनेे गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
गीता कॉलोनी के आराम पार्क इलाके में हसीन नामक युवक परिवार के साथ रहता था। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।
हसीन की बीवी और गीता कॉलोनी थाने मैं तैनात एक कॉन्स्टेबल प्रदीप के बीच अफेयर चल रहा था। यहां तक कि प्रदीप अक्सर उनके घर में भी आया-जाया करता था।
मंगलवार को हसीन अपनी पत्नी को लेकर गीता कॉलोनी थाने भी पहुंचा और केस दर्ज कराना चाहा।
उसने अपनी पत्नी से कहा कि यदि उसके और प्रदीप के बीच कोई अफेयर नहीं चल रहा, तो वह उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए।
लेकिन प्रदीप ने उन्हें थाने से भगा दिया। प्रदीप की ब्लैकमेलिंग और बीवी की बेवफाई के आगे हसीन हार गया। बुधवार तड़के उसने घर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब मामले की जाँच कर रही है।