Breaking News
Home / breaking / बीमा पॉलिसियों को भी आधार से जोड़ने की तैयारी, यह समस्या आएगी पेश

बीमा पॉलिसियों को भी आधार से जोड़ने की तैयारी, यह समस्या आएगी पेश

नई दिल्ली। बैंक खातों और फोन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद अब सरकार बीमा पॉलिसियों को भी आधार से जोड़ने की तैयारी कर रही है।  भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सभी बीमा कम्पनियों को ग्राहकों की पॉलिसियों को आधार और पैन से जोडऩे के बाबत निर्देश जारी किए हैं।

इरडा ने एलआईसी समेत सभी जीवन बीमा और साधारण बीमा कंपनियों को भेजी सूचना में कहा है कि उन्हें इस निर्देश का क्रियान्वयन बिना विलंब के करना होगा। इस नियम के बाद इंश्योरेंस कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है। उन्हें पॉलिसी धारकों को भुगतान से पहले आधार और पैन नम्बर लेना होगा। इनके अभाव में भुगतान रोका जा सकता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …