नई दिल्ली। बैंक खातों और फोन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद अब सरकार बीमा पॉलिसियों को भी आधार से जोड़ने की तैयारी कर रही है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सभी बीमा कम्पनियों को ग्राहकों की पॉलिसियों को आधार और पैन से जोडऩे के बाबत निर्देश जारी किए हैं।
इरडा ने एलआईसी समेत सभी जीवन बीमा और साधारण बीमा कंपनियों को भेजी सूचना में कहा है कि उन्हें इस निर्देश का क्रियान्वयन बिना विलंब के करना होगा। इस नियम के बाद इंश्योरेंस कंपनियों के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है। उन्हें पॉलिसी धारकों को भुगतान से पहले आधार और पैन नम्बर लेना होगा। इनके अभाव में भुगतान रोका जा सकता है।