Breaking News
Home / breaking / बीच में से टूट गया ब्रिज, कार और ट्रक इस तरह फंसे, बाइक गिरी

बीच में से टूट गया ब्रिज, कार और ट्रक इस तरह फंसे, बाइक गिरी

चंबा। पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के चंबा कस्बे को जोड़ने वाला कंक्रीट ब्रिज दीपावली के दिन गुरुवार को बीच से टूटकर दो टुकड़े हो गया। इससे सरकारी कंस्ट्रक्शन के कामों में भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खुल गई है। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए। जबकि एक ट्रक और कार ब्रिज पर ही फंस गए।

जानकारों ने बताया कि यह ब्रिज 15 साल पहले बना था। इसका निर्माण नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने करवाया था। तब इसके निर्माण में करीब एक करोड़ खर्च हुए थे। उस वक्त इसके डिजाइन को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन किसी आला अफसर ने ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को यह टूट गया।

गनीमत रही कि दिवाली के कारण ब्रिज पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। हादसे के वक्त ब्रिज से एक ट्रक, कार और बाइक गुजर रहे थे तभी ब्रिज बीच से टूट गया।  कार और ट्रक टूटे पुल पर फंसे रहे, जबकि बाइक नदी में गिर गई।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के नुमाइंदे पहुंच गए।
जिला कलेक्टर सुदेश कुमार मोक्ता ने बताया कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। ऐसा लगता है कि ब्रिज घटिया मटेरियल से बनाया गया और इसका डिजाइन भी गलत है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …