नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की।
पार्टी सूत्र इसे साधारण मुलाकात बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरसंघचालक जब भी दिल्ली आते हैं तो पार्टी के शीर्ष नेता उनसे मुलाकात करते हैं। माना जा रहा है कि करीब दो घंटे चली इस मुलाकात में शाह ने अन्य बातों के अलावा भागवत के साथ बिहार चुनाव परिणामों के बारे में चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हुकूमदेव नारायण यादव ने आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान को चुनाव में पराजय का एक कारण बताया था।