Breaking News
Home / breaking / बिहार में आसमानी बिजली का कहर, 26 जनों की मौत से लोग दहशत में

बिहार में आसमानी बिजली का कहर, 26 जनों की मौत से लोग दहशत में

पटना। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 26 जनों की मौत हो गई। बिजली का कहर देखकर सभी दहशत में हैं।

राज्य आपदा विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वैशाली जिले में पांच, पटना में चार, भोजपुर, सारण, रोहतास और बक्सर जिले में तीन-तीन, समस्तीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, नालंदा, सीवान जिलों में एक-एक लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बिजली की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। विभाग के मुताबिक, मृतकों की संख्या में और वृद्घि हो सकती है। पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में रविवार से मध्यम और भारी बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक पटना में 68.70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि गया में 4.20 मिलीमीटर, पूर्णिया में 3.30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …