Breaking News
Home / breaking / पांच बच्चों की डूबकर मौत, मचा हड़कंप

पांच बच्चों की डूबकर मौत, मचा हड़कंप

Demo pic

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में पानी से भरे खड्ड में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि फुलवरिया गांव के कुछ लोग बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटने के दौरान वार्ड संख्या एक स्थित जलाशय में स्नान कर रहे थे तभी पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए। डूबे बच्चों की तलाश की गई लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम की मदद से गुरुवार की सुबह पांच बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। मृतकों की पहचान विनोद भगत के 12 वर्षीय पुत्र परवेश कुमार, रामनाथ प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, शंभू भगत का 12 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार, शिवनाथ भगत का 12 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार एवं रूपलाल ठाकुर का 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।

चकिया के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि एनडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने बच्चों के शवों को आज बाहर निकाल लिया हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …