केजरीवाल के इस बयान पर अब राजनीति गलियारों से तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है। सीएम केजरीवाल मंगोल पुरी इलाके में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में अब बाहर से इलाज कराने बहुत लोग आ रहे हैं। हमने बॉर्डर के अस्पताल का निरीक्षण करवाया था। 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज बाहर के थे. दिल्ली के लोगों के लिए अस्पताल बहुत हैं। इतनी लंबी लाइन इसलिए है क्योंकि ऐसी व्यवस्था कहीं नही हैं। बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है, अस्पताल में पांच लाख का ऑपरेशन फ्री में करवाकर चला जाता है।
इससे पहले कहा था कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को शहर छोड़ना पड़ेगा।