News NAZAR Hindi News

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा


नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम शुक्रवार को 49.5 रुपए बढ़ा दिया गया है। हालांकि विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में 10 प्रतिशत की कटौती की गई। साथ ही बिना सब्सिडी वाले केरोसिन का मूल्य 1.05 रुपए कम कर 43.19 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत दिल्ली में 4,428 रुपए प्रति किलोलीटर या 9.99 प्रतिशत घट कर 39,892.32 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई है। यह लगातार दूसरा मौका है जब एटीएफ के दाम घटाए गए हैं। इससे पहले, एक दिसंबर को कीमत में 1.17 प्रतिशत की कटौती की गई थी। विभिन्न हवाई अड्डों पर एटीएफ की कीमत अलग-अलग होती है। इसका कारण स्थानीय बिक्री कर या वैट का अलग-अलग होना है। एयरलाइंस की परिचालन लागत में जेट ईंधन की लागत 40 प्रतिशत से अधिक होती है और कीमत में कटौती से नकदी संकट से जूझ रहे विमानन कंपनियों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।