Breaking News
Home / breaking / बिग बैंग व ब्‍लैक होल के जनक महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्‍टीफन हॉकिंग का निधन

बिग बैंग व ब्‍लैक होल के जनक महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्‍टीफन हॉकिंग का निधन

लंदन। दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक स्‍टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। प्रोफेसर हॉकिंग के तीनों बच्‍चों लूसी, रॉबर्ट और टिम ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए हॉकिंग के निधन की पुष्‍टि की। उन्‍होंने कहा, ‘हम काफी दुखी है क्‍योंकि आज हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया। वे महान वैज्ञानिक और असाधारण व्‍यक्‍ति थे जिनका काम और विरासत अनंत समय तक जीवित रहेगा। उनकी दृढ़ता और प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है। हम उन्‍हें हमेशा याद करेंगे।‘

हॉकिंग ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी के जनक थे। उनके पास 12 मानद डिग्रियां थीं। उन्‍हें अमेरिका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान भी दिया गया था।

हॉकिंग ने दो बार शादी की। पहली पत्‍नी जेन विल्‍ड थीं जिनसे ग्रेजुएशन के दौरान ही हॉकिंग ने शादी की थी, ये 30 साल तक साथ रहे। 1995 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद हॉकिंग ने एलेन मैसन से शादी की।
हॉकिंग का जन्‍म इंग्‍लैंड के ऑक्‍सफोर्ड में 8 जनवरी 1942 को हुआ था। उनके प्रसिद्ध कार्यों में रोगर पेनरोज कीके सहयोग से गुरुत्‍वाकर्षणीय विलक्षणता, ब्‍लैक होल्‍स से ब्‍लैक बॉडी का रेडिएशन, बेस्‍ट सेलिंग किताब ए ब्रीफ हिस्‍ट्री ऑफ टाइम है। 20 सालों में इस पुस्‍तक की 10 मिलियन से ज्‍यादा प्रतियां बिकीं।

1963 में 21 वर्ष की उम्र में हॉकिंग मोटर न्‍यूरोन बीमारी से ग्रस्‍त हो गए जिसके बाद डॉक्‍टरों का मानना था कि वे मात्र दो साल जीवित रह सकते हैं। इस बीमारी के कारण हॉकिंग पर लकवा का अटैक हुआ और वे व्‍हीलचेयर पर निर्भर हो गये। इसके बाद अपने एक हाथ की बस कुछ अंगुलियों को ही वे हिला सकते थे। इस कारण वे हर चीज के लिए दूसरे पर या फिर टेक्‍नोलॉजी पर पूरी तरह से आश्रित हो गए- नहाने, कपड़ा पहनने, खाने यहां तक कि बोलने के लिए भी। बोलने के लिए हॉकिंग ने स्‍पीच सिंथेसाइजर का उपयोग किया जिससे कंप्‍यूटराइज आवाज में अमेरिकी एक्‍सेंट के साथ वे बोल पाते थे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …