Breaking News
Home / breaking / बालू से भरी नाव गंगा में पलटी, 14 मजदूर लापता

बालू से भरी नाव गंगा में पलटी, 14 मजदूर लापता

पटना। छपरा में बालू से भरी नाव के गंगा में पलट जाने से उसमें सवार 14 मजदूर लापता हो गए। इन सभी मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
दूसरी ओर, मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मजदूरों को बचाने की कोशिश की जा रही है। गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। कुछ मजदूरों के तैरकर बाहर आने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आंधी और तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ है।
यह हादसा डोरीगंज और मनेर की सीमा पर नास के पास हुआ। नाव में सवार लोग कोईलवर से बालू लेकर वापस लौट रहे थे। गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गंगा में बहाव ज्यादा होने से राहत कार्य में बाधा आ रही है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …