Breaking News
Home / breaking / बाली के ज्वालामुखी में विस्फोट, धूएं और राख का गुबार छाया

बाली के ज्वालामुखी में विस्फोट, धूएं और राख का गुबार छाया

जकार्ता। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित माउंट अगुंग ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हो गया। इस कारण काफी ऊंचाई तक घना धुआं और राख का गुबार भर गया है। राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के अनुसार विस्फोट सुबह 10.05 बजे हुआ और आसपास घना धुआं भर गया।

बीएनपीबी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने बताया कि विस्फोट करीब 10 मिनट तक चला। स्फोट के बाद सफेद रंग का धुआं ज्वालामुखी से निकलता हुआ दिखा।

उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की गतिविधियां फिलहाल तीव्र बनी हुई हैं।

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने 27 नवंबर को हाई अलर्ट जारी कर दिया था। ज्वालामुखी के निकट बसे गांवों में शनिवार को स्फोट के कारण राख की बारिश देखी गई।

माउंट अगुंग में ज्वालामुखी की गतिविधियां पिछले 54 सालों की निष्क्रियता के बाद इस साल सितंबर से जारी हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …