नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। इससे पहले उन्हें एक सडक दुर्घटना में गुरुवार को घायल होने पर एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
शहरी विकास, आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की मोटरसाइकिल को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी थी। इससे वह जख्मी हो गए थे। उन्हें सीने और हाथ पर कुछ हल्की चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि वो अपनी बेटी को सरप्राइज देने के लिए खुद बाइक चलाकर बेटी को लेने जा रहे थे।
एम्स के जेपीएनएटीसी में ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉक्टर अमित गुप्ता के अनुसार सुप्रियो को 24 घंटे तक निगरानी में रखा गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की बायीं कोहनी और सीने के बायें हिस्से में चोट पाई गई थी। सिर, छाती और पेट की सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य हैं।