Breaking News
Home / breaking / बाबा रामदेव बोले, मोदी सरकार इजाजत दे तो 35 रुपए लीटर बेच सकता हूं पेट्रोल

बाबा रामदेव बोले, मोदी सरकार इजाजत दे तो 35 रुपए लीटर बेच सकता हूं पेट्रोल

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव पिछले कई दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर केंद्र ने बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं पाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वहीं, बाबा रामदेव ने कहा कि अगर सरकार इजाजत दे तो वह देश में 35 से 40 रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल बेच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी टैक्स स्लैब का न्यूनतम दर यानी पांच फीसदी लागू किया जाना चाहिए। इससे दाम कम हो जाएंगे। बता दें कि देश में पेट्रोल की कमत 90 रुपए तक पहुंच गई है।

रामदेव ने यह भी कहा कि वह 2019 में भाजपा के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि रामदेव ने 2014 के चुनाव में मोदी के पक्ष में सक्रियता से प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि कई लोग मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हैं, लेकिन अब उसमें सुधार की आवश्यकता है। महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है और मोदी जी को शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …