News NAZAR Hindi News

बाप की मौत के बावजूद गिरफ्तारी के डर से जाकिर नाईक नहीं आया भारत


मुंबई। विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक गिरफ्तारी के डर से अपने पिता की मृत्यु व उसके पश्चात होने वाले अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए भी भारत नहीं आया। वह मलेशिया में रुका हुआ है।


जाकिर के पिता अब्दुल करीम नाईक की मौत हो गई है। चर्चा थी कि अब्दुल करीम भारत आएगा, पर आया नहीं।

करीम नाईक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नाईक के अंतिम संस्कार के अवसर पर वकील, डॉक्टर, व्यवसायी व स्थानीय नेता उपस्थित थे। जाकिर नाईक के आने की चर्चा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी/कर्मचारी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी उपस्थित थे। पेशे से डॉक्टर करीम नाईक बांबे मानसोपचार सोसायटी संचालित मानसोपचार क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था के अध्यक्ष भी थे, साथ ही वे शिक्षण के क्षेत्र में भी कार्यरत थे। रविवार की सुबह हृदयाघात हुआ और उनकी मौत हो गई। अपने पिता की मौत पर जाकिर भारत आएगा, ऐसी चर्चा थी। पर वह गिरफ्तारी की डर से नहीं आया।