ढाका। बांग्लादेश के प्रतिष्ठित ढाका विश्वविद्यालय की कैंटीन में हिंदू छात्रों को बीफ परोसकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंटीन ठेकेदार को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। समिति को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है।
विश्वविद्यालय का ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जाकिर हुसैन ललित कला संकाय में ठेके पर कैंटीन चलाता है। ‘पाहेला बैशाख’ पर हजारों छात्र बांग्ला नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए कैम्पस में एकत्रित होते हैं। छात्रों ने रात भर ‘मंगल शोभायात्रा’ की तैयारियां करने के बाद सुबह के नाश्ते के लिए तेहरी का आर्डर दिया।
जाकिर ने बीफ के साथ तेहरी बनाने की बात स्वीकार कर ली लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि बांग्लादेश छात्र लीग नेता ‘सोहाग’ और पाहेला बैशाख समारोह समिति के उसके साथियों ने ‘जानबूझकर’ बीफ तेहरी का आर्डर दिया और अपने हिंदू ‘सह-छात्रों’ को खिलाया।