News NAZAR Hindi News

बर्फ वाले बालों की तस्वीर दुनियाभर में वायरल, बच्चे को मिली लाखों की मदद


बीजिंग। सोशल मीडिया का एक और कमाल सामने आया है। इस प्लेटफार्म ने एक जरूरतमंद बच्चे का भविष्य संवार दिया है। दुनियाभर से उसे मदद मिल रही है।

दरअसल पिछले दिनों चीन के सिंजा प्रांत में रहने वाला 8 साल का बच्चा वांग फ्यूमन जब अपने स्कूल का टैस्ट देने के लिए माइनस 9 डिग्री तापमान पर पैदल चलकर स्कूल पहुंचा तो उसकी हालत बहुत ही खराब थी। उसके बालों पर बर्फ जमी थी।


इस बच्चे की हालत की तस्वीर उसके क्‍लास टीचर ने सोशल मीडिया पर डाल दी। तस्वीर वायरल होते ही दुनियाभर से लोग उसकी मदद के लिए सामने आने लगे। देखते ही देखते उसे लाखों रुपए की मदद मिल चुकी है।

 

सिंजा प्रांत में रहने वाले 8 साल के मासूम वांग फ्यूमन को इससे पहले कोई नहीं जानता था। एक छोटे से गांव में रहने वाला वांग बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है उसकी मां उसे छोड़कर जा चुकी है और उसका पिता भी मजदूरी करने के लिए शहर में रह रहा है।