शिमला। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग ने शिमला में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है।
दरअसल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बीती शाम हुई बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और दिनभर अच्छी धूप खिली रही। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम साफ बना रहा।
जहां सुबह के समय धूप खिली रही, वहीं दोपहर को बादल छाए रहे, जिससे ठंडक भी महसूस की गई। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार यानि 7 से 10 दिसम्बर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की संभावना है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में 8 व 9 दिसम्बर को बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।