News NAZAR Hindi News

बम लगाकर उड़ाई एम्बुलेंस, 40 लोगों की मौत, 140 घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी में शनिवार को एम्बुलेंस बम विस्फोट में 40 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 110 लोग घायल हो गए। यह आतंकी हमला तालिबान ने किया। धमाके से एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान दहल उठा है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सांसद मिरवाईस यासिनी ने बताया कि हादसे के दौरान एम्बुलेंस हाई पीस काउंसिल और विदेशी दूतावासों के कार्यालय के पास थी। अचानक उसमें विस्फोट हुआ और लोग इस धमाके से जमीन पर गिरते हुए दिखाई दिए। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

काबुल में यह धमाका दोपहर 1 बजे हुआ है। पिछले एक सप्ताह के बाद अफगानिस्तान में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। अफगान हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, इस हमले में 140 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान लगातार आतंकी हमलों को झेल रहा है।